भारतीय रिजर्व बैंक ने 926 असिस्टेंट पद के लिए आवेदन आमंत्रित करती है। इन पदों के लिए 16 जनवरी 2020 तक या उससे पहले आवेदन करें।
शैक्षणिक योग्यता :- इन पदों पर नियुक्ति हेतु विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से (स्नातक) ग्रेजुएट पात्रता रखने वाला अभ्यार्थी आवेदन कर सकता है। आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है ।
चयन प्रक्रिया :- इस पदके लिए केवल स्नातक डिग्री धारक , संस्थान की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । संस्थान की वेबसाइट नीचे दी गई है । सभी प्रमाणित / डिग्री / प्रशंसापत्र की सत्यापित प्रतियों को संलग्न किया जाना चाहिए। साक्षात्कार के समय सभी वास्तविक प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाना चाहिए।
आयु व वेतन:- इस पद पर आवेदन के लिए आयु सीमा 30 वर्ष से 28 वर्ष है । वेतन ₹ 36091/- माह ।
आवेदन शुल्क :-
जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए : 450 / -
SC / ST / PWD / Ex-S कैंडिडेट के लिए : 50 / -
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आप संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी हासिल कर सकते है । इन पद पर विज्ञापन संस्थान द्वारा जारी किया गया है । आवेदन की अंतिम तिथि 16/01/2020 रखी गई है ।
शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि : 16 जनवरी 2020
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा (टेंटेटिव) की तिथि : 14 और 15 फरवरी 2020
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा (टेंटेटिव) की तिथि : मार्च 2020
Website- Click here
Notification - Click here
Apply Online - Click here
इस सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है तथा नीचे दिए गये विकल्पों के माध्यम से इस खबर को अन्य लोगों के साथ सांझा कर सकते हैं ।
उत्तराखंड राज्य सरकार से सम्बंधित नौकरियों के लिए क्लिक करें । राज्य में वर्ष 2020 में निकलने वाली नौकरियों तथा निकल चुकी नौकरियों के बारे सम्पूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट को निरन्तर विजिट करें । उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी के लिए manu में जाकर उत्तराखंड प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को चयनित करें और गढ़वाल तथा कुमाऊँ मण्डल के बारे में जानकारी प्राप्त करें । उत्तराखंड की जलवायु तथा फसलों इत्यादि के बारे में जानकारी के लिए manu में जाकर एग्जाम तैयारी लिंक का चयन करें तथा वहां से pdf प्राप्त करें । इस वेबसाइट पर नियमित रूप से केंद्र सरकार की उन विज्ञप्तियों को प्रकाशित किया जाता है जिनमें पदों की संख्या 50 से अधिक हो । राज्य सरकार की सभी प्रकार की सरकारी विज्ञप्तियों को प्रकाशित किया जाता है चाहे पद संख्या एक हो या दो । इसी प्रकार राज्य में निकलने वाली गैर सरकारी विज्ञप्ति भी प्रकाशित की जाती है किन्तु गैर सरकारी में वेतन ₹ 15,000/- माह से कम की विज्ञप्ति प्रकाशित नही की जाती है । हमारा प्रयास होता है कि उत्तराखंड पाठक तक विज्ञपन से सम्बंधित सही जानकारी पहुंचाई जाय तथा एक पेज के अंतर्गत ही सभी प्रकार के आवश्यक लिंक प्रदान करवाए जाय । वेबसाइट मुख्य रूप से उत्तराखंड के पाठकों, अभ्यार्थियों के लिए सेवाओं के तहत बनाई गयी है । हम आपका हमारे वेबसाइट पर हार्दिक आभार प्रकट करते हैं । उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा सांझा की गई जानकारियों से सहायता प्राप्त हुई होगी । आपके स्वस्थ जीवन के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आपका पुनः धन्यवाद करते हैं ।

उत्तराखंड राज्य सरकार से सम्बंधित नौकरियों के लिए क्लिक करें । राज्य में वर्ष 2020 में निकलने वाली नौकरियों तथा निकल चुकी नौकरियों के बारे सम्पूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट को निरन्तर विजिट करें । उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी के लिए manu में जाकर उत्तराखंड प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को चयनित करें और गढ़वाल तथा कुमाऊँ मण्डल के बारे में जानकारी प्राप्त करें । उत्तराखंड की जलवायु तथा फसलों इत्यादि के बारे में जानकारी के लिए manu में जाकर एग्जाम तैयारी लिंक का चयन करें तथा वहां से pdf प्राप्त करें । इस वेबसाइट पर नियमित रूप से केंद्र सरकार की उन विज्ञप्तियों को प्रकाशित किया जाता है जिनमें पदों की संख्या 50 से अधिक हो । राज्य सरकार की सभी प्रकार की सरकारी विज्ञप्तियों को प्रकाशित किया जाता है चाहे पद संख्या एक हो या दो । इसी प्रकार राज्य में निकलने वाली गैर सरकारी विज्ञप्ति भी प्रकाशित की जाती है किन्तु गैर सरकारी में वेतन ₹ 15,000/- माह से कम की विज्ञप्ति प्रकाशित नही की जाती है । हमारा प्रयास होता है कि उत्तराखंड पाठक तक विज्ञपन से सम्बंधित सही जानकारी पहुंचाई जाय तथा एक पेज के अंतर्गत ही सभी प्रकार के आवश्यक लिंक प्रदान करवाए जाय । वेबसाइट मुख्य रूप से उत्तराखंड के पाठकों, अभ्यार्थियों के लिए सेवाओं के तहत बनाई गयी है । हम आपका हमारे वेबसाइट पर हार्दिक आभार प्रकट करते हैं । उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा सांझा की गई जानकारियों से सहायता प्राप्त हुई होगी । आपके स्वस्थ जीवन के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आपका पुनः धन्यवाद करते हैं ।