शुक्रवार को 588 नए मामले मिले और 11 लोगों की मौत हुई है।
8/29/2020 01:30:00 am
शुक्रवार को 588 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 185 देहरादून से हैं। राज्य में हर दिन मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। आज राज्य में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बेटे और भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विकास भगत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें एसटीएच में भर्ती किया है।
शुक्रवार को हुई मौते:- पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित नौ मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में दून के गुनियाल गांव निवासी 55 वर्षीय महिला, गोरखपुर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति, मथुरा निवासी 53 वर्षीय शख्स और ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है। ऋषिकेश निवासी 65 वर्षीय महिला, ज्वालापुर की 56 वर्षीय महिला और मोती बाजार, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय मरीज ने एम्स में दम तोड़ दिया। हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ऊधमसिंहनगर निवासी 60 वर्षीय और हल्द्वानी निवासी 48 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। ये सभी अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।