गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ 728 संक्रमित मिले, 07 लोगों की हुई मौत ।
8/27/2020 08:54:00 pm
गुरुवार को राज्य में 728 नए मामले आए, जबकि 251 ठीक भी हुए। संक्रमितों की संख्या को देखते हुए गुरुवार रिकॉर्ड तोड़ दिन रहा। राज्य में कोरोना से लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है। धीमी रफ्तार से मौतें भी बढ़ने लगी हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मौतें उनकी ही हो रही हैं जो अन्य रोगों से भी ग्रसित है।
जिलों में आज मिले संक्रमित:- सबसे ज्यादा 175 हरिद्वार, 150 देहरादून जबकि, 122 मामले नैनीताल से आए। इसके अलावा 77 ऊधम सिंह नगर, 49 टिहरी, 45 उत्तरकाशी, 44 अल्मोड़ा, 38 पिथौगरागढ़ 14 बागेश्वर, 7रुद्रप्रयाग और 03-03 चंपावत और पौड़ी से आए,जबकि 01 मामला चमोली से आया। अब तक राज्य में कुल 17277 पॉजिटिव हैं, इनमें से 11775 स्वस्थ भी हो चुके हैं। इस समय कुल 5215 एक्टिव केस हैं, जबकि 228 की मौत हो चुकी है।
आज हुई मौतें:- प्रदेश में कोरोना संक्रमित सात और लोग की मौत हो गई है। इनमें हरिद्वार निवासी 47 वर्षीय महिला, चंपावत निवासी 47 वर्षीय महिला, हरिद्वार निवासी 62 वर्षीय महिला और ऋषिकेश निवासी 52 वर्षीय शख्स की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है। इसके अलावा हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी 66 वर्षीय और 59 वर्षीय दो लोग की मौत हुई है। इसके अलावा उत्तरकाशी में जोशियाड़ा निवासी बुजुर्ग की मौत हुई है।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।