बुधवार को कोरोना के 535 मामले आए,06 लोगों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा हुआ 219
8/26/2020 09:24:00 pm
बुधवार को 535 नए मामले सामने आए हैं, कोरोना के लिहाज से अगस्त का महीना उत्तराखंड के लिए भारी पड़ रहा है। पिछले 25 दिन में कोरोना के 8831 नए मामले सामने आए हैं, यानी हर दिन औसतन 350 संक्रमित। मंगलवार को 485 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में कुल 16014 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 11201 लोग ठीक हो गए हैं। फिलवक्त अलग-अलग अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में 4537 मरीज भर्ती हैं। 55 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
जिलों की स्थिति:- सबसे अधिक मामले 170 मामले देहरादून , 80 हरिद्वार, 81 नैनीताल, 80 हरिद्वार, 64 ऊधमसिंह नगर, 36 टिहरी गढ़वाल, 25 पौड़ी गढ़वाल, 22 चमोली, 20 चंपावत, 15 उत्तरकाशी, 13 बागेश्वर, 07 पिथौरागढ़ और 02 रुद्रप्रयाग में सामने आए हैं।
मौतों का आंकड़ा:- एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है। इनमें तीन महिलाएं शामिल है। एम्स प्रशासन के मुताबिक ऋषिकेश निवासी 52 वर्षीय पुरुष, चंपावत निवासी 47 वर्षीय महिला, हरिद्वार निवासी 62 वर्ष और 47 वर्ष की महिला की मौत हुई है। यह चारों मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। उत्तरकाशी के कोविड सेंडर में उपचार के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हुई है। 70 वर्षीय बुजुर्ग जोशियाड़ा निवासी था और बीते मंगलवार को कोविड अस्पताल में भर्ती हुआ। ट्रूनेट मशीन से जांच करने पर बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव आया। कोविड प्रभारी डॉ. विपुल विश्वास ने इसकी पुष्टि की है।
बुधवार को 323 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि छह की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16549 हो गई है। 11524 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 4749 मामले एक्टिव हैं, जबकि 219 की मौत हो गई है। इसके अलावा 57 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।