टिहरी में हुआ हादसा, बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो घायल
9/02/2020 01:59:00 pm
टिहरी के घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग पर कांगडा के समीप एक बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दो अन्य लोग घायल हो गए हैं।विनोद सिंह पुत्र सावन सिंह उम्र-40 वर्ष (मृतक) ग्राम कांगडा तहसील बालगंगा,शिवराज सिंह पुत्र उमेद सिंह उम्र-30 वर्ष (घायल), ग्राम चमियाला तहसील बालगंगा,वासु पुत्र प्रेम सिंह, उम्र-19 वर्ष (घायल) ग्राम चमियाला तहसील बालगंगा ।
घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में भर्ती किया गया है। दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बोलेरो संख्या: यूके 09 टीए 0111 मंगलवार रात को चमियाला से कांगड़ा बुकिंग में जा रही थी। कांगड़ा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग-50 मीटर खाई में जा गिरा। घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी बेलेश्वर पहुंचाया गया, जहां एक घायल को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।