कोरोना के 946 मरीज मिलने से 22 हजार के पार संक्रमित, मरने वालों की संख्या 300 पहुंची
9/03/2020 09:50:00 pm
गुरुवार को एक ही दिन में 946 नए मरीज मिले। जिससे कुल मरीजों की संख्या 22180 हो गई है। अभी तक 14945 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 6871 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 508 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14945 हो गई है। जबकि 6871 मरीजों का इलाज चल रहा है। गुरुवार को 9909 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
जिलों की स्थिति:- देहरादून में 272, हरिद्वार में 135, नैनीताल में 105, यूएस नगर में 194, उत्तरकाशी में 50, अल्मोड़ा में 48, बागेश्वर में एक, चमोली में एक, चम्पावत में 20, पौड़ी में 31, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 24, टिहरी में 37 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
मौतों का आंकड़ा:- गुरुवार को अलग अलग अस्पतालों में नौ मरीजों ने दम तोड़ा जिससे कुल मरने वालों की संख्या 300 पहुंच गई है। पांच मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश, तीन मरीजों की हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज जबकि एक मरीज की मौत बेस अस्पताल कोटद्वार में हुई है। अभी तक सबसे अधिक 147 मरीजों की मौत देहरादून जिले में हुई है।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।