उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 836 मरीज मिलने से 21 हजार के पार संक्रमित,11 की मौत
9/03/2020 09:25:00 am
बुधवार को कोरोना के रिकार्ड 836 मरीज मिले। जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 21,234 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 291 हो गया है। 15 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 23 दिन, मरीजों के ठीक होने की दर 67 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 5.46 प्रतिशत पहुंच गई है।
जिलों की स्थिति:- हरिद्वार में 220,देहरादून में 184, यूएस नगर में 112, अल्मोड़ा में 34, बागेश्वर में पांच, चमोली में सात, चम्पावत में 12,नैनीताल में 97, पौड़ी में 32, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 32, टिहरी में 42,उत्तरकाशी में 31 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मौतें:- एम्स ऋषिकेश में भर्ती 06, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती 03, जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 02 मरीजों की मौत भी हुई है। 425 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।