पौड़ी गढ़वाल में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, रविवार को 45 लोगों में कोरोना की पुष्टि ।
10/25/2020 07:48:00 pm
पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है । अनलॉक के चलते त्यौहारी सीजन में मिली रियायत के चलते बाजारों में बेतहाशा भीड़ बढ रही है जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग की खुल्लेआम धज्जियां उड़ रही हैं। जिसके चलते कोरोना संक्रमण के और अधिक प्रसार आशंका बनी हुई है।
एक ओर जहाँ प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के अत्यधिक प्रसार की रोकथाम हेतु अपनी एड़ी चोटी का दम लगा रही है। वहीं, अनलाॅक के वक़्त आम जन द्वारा कोरोना संक्रमण की गम्भीरता को दरकिनार किया गया है नतीज़न प्रदेश में कोरोना पर काफ़ी हद तक सरकार द्वारा लगाए गए अंकुश बेबुनियाद साबित हो गया है और अब संक्रमण की चेन चाहकर भी टूट नही रही है। वहीं, अगर बात करें जनपद पौड़ी की तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है। बीते शनिवार को भी जिले में कोरोना के 45 नये मामले सामने आये है। जिसमें 08 कोटद्वार से, यमकेश्वर ब्लॉक से 09, जयहरीखाल ब्लॉक से पांच कोरोना संक्रमित मरीज़ शामिल है। बता दें, बीते शुक्रवार को जिले में कोरोना के 14 नए मामले उभर कर आये थे।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।