कोरोनाकाल में जबरदस्त घाटा झेलने के बाद अब रोडवेज डिपो काशीपुर के दिन बहुरने लगे हैं। एक दिन में डिपो की आय में लगभग 45 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को डिपो की टिकट बिक्री सिर्फ 60 हजार रुपये थी, गुरुवार को बढ़कर एक लाख दस हजार के पार पहुंच गई।
अधिकारी से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस समय सुबह पांच बजे एक बस दिल्ली के लिए चलाई जा रही है। यह बस रामनगर होते हुए लौटती है। इसी तरह सुबह दस बजे वाया रामनगर दिल्ली और एक बस सुबह पांच बजे वाया बाजपुर टू दिल्ली बस चलाई जा रही है। एक बस गुरुवार से देहरादून के लिए शुरू की गई है। यह बस सुबह पांच बजे देहरादून के लिए निकलती है। सुबह आठ बजे एक बस हरिद्वार के लिए चलाई जा रही है। देहरादून के लिए बस सेवा गुरुवार से ही शुरू की गई है। इस समय रोडवेज डिपो की आय 60 हजार से एक लाख जबकि कोरोनाकाल से पहले साढ़े पांच से साढ़े छह लाख रुपये तक थी। जल्द ही कुछ अन्य रूटों पर बसों का संचालन होने की उम्मीद है।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।