गढ़वाल रायफल का यशपाल सिंह रावत शहीद, पार्थिव शरीर लेने जम्मू-कश्मीर पहुंचे परिजन ।
10/08/2020 02:35:00 pm
जिला पौड़ी गढ़वाल के बेजरो तोल्यूं गांव निवासी यशपाल सिंह पुत्र शाकम्बर सिंह रावत गढ़वाल रायफल में हवलदार के पद पर जम्मू कश्मीर में ड्यूटी में मौत हो गई। जवान का परिवार अब मयूर बिहार पीरुमदारा जिला नैनीताल में आकर बस गया। परिजन पार्थिव शरीर लेने के लिए कश्मीर पहुंच गए।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जवान ड्यूटी पर गिर गया था, जिस वजह से जवान को चोट आ गई थी। जवान अपने पीछे 13 साल के बेटे और 14 साल की बेटी और परिवार को रोता छोड़ गए। देर रात तक पार्थिव शरीर पीरूमद्वारा नहीं पहुंचा था। पिछले महीने वह छुट्टी काट कर गए थे। देर रात तक प्रशासन के पास इस घटना की सूचना नहीं मिली थी। परिजन पार्थिव शरीर लेने के लिए कश्मीर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि वे बाईरोड वे लौटेंगे। कल भोर में पहुंचने की उम्मीद है। इधर शहीद जवान के घर का माहौल गमगीन है। देश ने अपना एक लाल खोया है। इस दुःखद घड़ी में ईश्वर शहीद के परिवार को दुःख से उभरने में मदद करे तथा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे ।
मातृ भूमि की रक्षा में खड़े जवानों को शत शत नमन ।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।