रुद्रप्रयाग में दो लोगों की मौत । ऑल वेदर भी पहाड़ी क्षेत्र के लिए बना हुआ है परेशानी की वजह ।
10/14/2020 11:59:00 am
ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के दौरान हुए भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे मंगलवार को करीब ढाई घंटे तक बाधित रहा। यातायात प्रभावित होने से स्थानीय लोगों व तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे यमुनोत्री हाईवे के कुथनौर व पालीगाड़ क्षेत्र के बीच ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के कारण भूस्खलन हो गया, जिससे यमुनोत्री हाईवे बाधित होने के कारण दर्जनों वाहन सड़क के दोनों छोर पर फंस गए।
हालांकि मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य आरंभ कर दिया, जिसके फलस्वरूप शाम करीब पांच बजे तक हाईवे को पुन: सुचारु कर दिया गया। निर्माण एजेंसी के प्रबंधक कादिर अहमद ने कहा कि भूस्खलन के खतरे को देखते हुए मौके पर पर्याप्त मशीनें व कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के पांजणा गांव में अचानक पहाड़ी दरक गई। जिसके मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल है। जिसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। घटना बुधवार सुबह की है।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।