आर.एस.एस से जुड़े प्रदीप शाह ने पकड़ा आप का हाथ, आम आदमी पार्टी ने किया स्वागत ।
10/25/2020 06:09:00 am
आम आदमी पार्टी सदस्यता- नैनीताल
आम आदमी पार्टी ने कुमाऊँ का किला मजबूत करने पर पूरी ताकत लगा रखी है। अन्य पार्टियों से जुड़े लोगों को आप एक एक कर पार्टी में शामिल कर रही है। शनिवार को ही पार्टी अध्यक्ष ने ईशारों-2 में हरक सिंह रावत को सशर्त पार्टी में आने का न्यौता भी दिया और शनिवार को ही दशकों से आर.एस.एस (RSS) से जुड़े प्रदीप शाह को आप की सदस्यता दिलाई गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने मालरोड स्थित होटल में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। कलेर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस से लोग परेशान हो चुके हैं। दोनों की गलत नीतियों के कारण लोग आप से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस की प्रतिद्वंद्वी बनकर जीत दर्ज करेगी।
आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते हुए प्रदीप शाह ने बताया कि वह आठ साल की उम्र में ही आरएसएस से जुड़ गए थे। बैंक से सेवानिवृत्ति के बाद साल 2018 में भाजपा से जुड़े लेकिन वह भाजपा-आर.एस.एस की नीतियों से खुश नहीं थे। इसके चलते उन्होंने शनिवार को आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है। आम आदमी पार्टी विधानसभा में क्या गुल खिलाएगी ये तो 2022 में ही पता चलेगा लेकिन हाँ जिस तरह से पार्टी कुमाऊँ में तैयारियां कर रही है उससे लगता है कि पार्टी कुमाऊँ में अच्छी बढ़त हासिल लर लेगी ।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।