दूध का बकाया मांगने पर डेयरी संचालक के घोंपी कैंची, देहरादून ।
10/06/2020 07:50:00 am
दूध पीने वाले शख्स ने दूध बेचने वाले का बहाया रक्त । जी हाँ, डेयरी संचालक द्वारा दूध का बकाया मांगने पर एक युवक ने डेयरी संचालक पर हमला कर दिया । बीच-बचाव करने आए एक अन्य व्यक्ति को हमलावर ने कैंची घोंप दी। फिलहाल, मामले में रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। मोहम्मद सत्तार निवासी भगत सिंह कालोनी की घर के पास ही डेयरी है। उनका आरोप है कि कॉलोनी का बबलू उसके यहां से अक्सर दूध ले जाया करता है, लेकिन पैसे कभी कभार ही देता। इस तरह उस पर साढ़े सत्रह सौ रुपये का बकाया चढ़ गया था। शुक्रवार को उसे फोन कर कहा कि अगर पैसे हो गए हों तो लाकर दे दे। उसने कोई जवाब नहीं दिया।
शनिवार की देर शाम आरोपी डेयरी पर आया तो डेयरी संचालक ने उससे पैसे देने को कहा। इस पर वह भड़क गया और जेब मे रखी कैंची निकाल कर ताबड़तोड़ वार कर दिया। उसने चार बार कैंची घोंपी। शोर मचाने पर डेयरी के पास की दुकान से नईम अहमद बीच-बचाव करने आ गए। बबलू ने उनपर भी कैंची से हमला कर दिया और भाग गया। धमकी भी दी कि दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार देगा। एसओ अमरजीत रावत ने बताया कि बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।