थाने में पहुंचते ही युवती ने जड़े कई थप्पड़, कहा तूने खराब कर दिया मेरा जीवन ।
10/17/2020 07:52:00 am
हरिद्वार जिले के रुड़की में शुक्रवार की दोपहर कोतवाली गंगनहर का नजारा किसी फिल्म के सेट से कम नहीं था। युवक के आते ही युवती ने बोला कि तूने मेरा सुख-चैन छीन लिया है। इसके बाद उसने युवक को एक-एक कर कई थप्पड़ जड़ दिये। थप्पड़ की आवाज सुनकर सभी हैरत में पड़ गए। काफी देर तक कोतवाली में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती की क्षेत्र के ही एक युवक से करीब पांच साल से दोस्ती थी। युवती के पिता की बीमारी के दौरान भी युवक ने उनका साथ दिया। कुछ दिन पहले युवती का रिश्ता तय हो गया। अगले माह युवती की शादी होने वाली है, जिसके चलते युवती ने उससे दोस्ती समाप्त कर दी।
युवक बार-बार युवती को फोन और मैसेज करने लगा। यहीं नहीं उसने गुस्से में कुछ अश्लील मैसेज भी कर दिए। युवती ने उसे कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। युवती ने कुछ समय पहले पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने फोन पर आरोपित को फटकार लगाई थी, जिसके चलते कुछ दिन तक वह शांत रहा। पर इसके बाद वह फिर इस तरह की हरकत करने लगा। गुरुवार को भी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की। शुक्रवार को युवती फिर से कोतवाली पहुंची और कारवाई की मांग करने लगी। पुलिस ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया तो युवती भड़क गई और गंगनहर में कूदकर जान देने की धमकी देने लगी। इसके चलते पुलिस ने युवक को कोतवाली बुलाया। युवक के कोतवाली में आते ही युवती उस पर टूट पड़ी और उसके कई थप्पड़ जड़ दिए। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। युवक ने पुलिस के सामने लिखित में माफी मांगी, जिसके बाद मामला शांत हो सका।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।