अश्लील इशारे कराने पर हरिद्वार में छह महिलाएं गिरफ्तार, हरिद्वार में बढ़ रहा अश्लीलता में महिलाओं का बोलबाला ।
10/08/2020 06:17:00 am
हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सटे श्रवणनाथ नगर में होटल और गेस्ट हाउसों के आस-पास अश्लील इशारे कर अपनी तरफ बुलाने वाली छह महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान करते हुए कोर्ट में पेश किया गया है।
इस क्षेत्र में लंबे समय से महिलाओं की टोलियां घूमती रहती हैं। यह महिलाएं राहगीरों को इशारे कर अपनी तरफ बुलाती हैं। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने कुछ महीने पहले भी अभियान चलाकर 20 से अधिक महिलाओं को गिरफ्तार किया था। कुछ दिन से पुलिस को फिर से शिकायत मिल रही थी। बुधवार को मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने अभियान चलाकर छह महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ में महिलाओं ने अपने नाम रीमा निवासी राजीवनगर, सोनिया निवासी भीमगोड़ा, रोशनी निवासी लाल मंदिर कॉलोनी, गोरीपाल निवासी लाल मंदिर कॉलोनी, सरला निवासी भेल सेक्टर दो, कविता निवासी लक्सर बताया। शहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। साथ ही परिवार वालों को कोतवाली बुलाकर हिदायत दी गई है कि महिलाएं हरिद्वार आकर दोबारा ऐसा कृत्य न करें।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।