चार दिसंबर को होगी डीएलएड प्रवेश परीक्षा, इस प्रकार से रखें गये है परीक्षा केंद्र ।
11/27/2020 08:28:00 am
डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 184 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड में डीएलएड की प्रवेश परीक्षा चार दिसंबर को होगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्हें दूरदराज के क्षेत्रों में आने जाने में दिक्कत हो सकती है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर शिक्षा सचिव को निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए नजदीकी क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएं।
विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की सचिव अनीता तिवारी के मुताबिक परीक्षा केंद्रों को भरे जाने में अभ्यर्थियों की ओर से लापरवाही की गई है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों ने जो परीक्षा केंद्र मांगा उनका परीक्षा केंद्र वही दिया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से किसी भी अभ्यर्थी को मनमर्जी से परीक्षा केंद्र नहीं दिया गया।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।