मिस लैंसडाउन का खिताब रहा अंजली असवाल के नाम, पहली मिस लैंसडाउन बनी हैं अंजली ।
11/05/2020 05:57:00 pm
मिस लैंसडाउन 2020 ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब अंजिली असवाल ने अपने नाम किया। आई वी वाय ग्रीन रिसोर्ट डेरी या खाल में अयोजित मिस लैंसडाउन का ग्रैंड फिनाले गुरुवार को भव्य रूप में आयोजित किया गया। जिसमें 11 फाइनलिस्ट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। कॉन्टेस्ट के निर्णायक मंडल में मिस वसुन्धरा मायाकोटी, श्रीमती प्राची वर्मा, चाहत सतीजा और शोभिता नैथानी ने संयुक्त रूप से निर्णय किया। जिसमें कु अंजिली असवाल मिस लैंसडौन चुनी गई। खुशी चौहान ने द्वितीय स्थान व व्याख्या वशिष्ठ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुकृति गुसाई रावत ने सभी प्रतिभागियों को अपने मॉडलिंग तजुर्बे की जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रतिभागियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है इस तरह के आयोजनों से प्रतिभागियों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलता है जिससे युवाओं को आगे बढ़ने के मौके मिलते है।उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों सहित सभी को शुभकामनाएं भी दी।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।