अगस्तमुनि से रुद्रप्रयाग जा रही बोलेरो हादसे का शिकार, सड़क पर ही पलट गई गाड़ी ।
11/16/2020 01:18:00 pm
सूत्रों के अनुसार सवारी वाहन बोलेरो, वाहन संख्या uk 13 ta 1102 लाटाबाबा, तिलवाड़ा में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । वाहन सड़क में ही पलट जाने से बड़ा हादसा होने से बच गया ।
बताया जा रहा है वाहन में कुल 09 लोग सवार थे जो रुद्रप्रयाग जा रहे थे । घटना में किसी भी सवारी को चोट नही आयी है अतैव किसी भी यात्री को हस्पताल ले जाने जैसी स्थिति पैदा नही हुई ।
बोलेरो चालक भी सकुशल है और मौके पर ही मौजूद है। सभी 09 सवारियों को दूसरे वाहन द्वारा रुद्रप्रयाग रवाना कर दिया गया । वाहन चालक सुमित, पुत्र श्री साधुलाल निवासी अरखुंड़, अगस्तमुनि का रहने वाला युवक चला रहा था ।
वाहन स्वामी सुमित ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने के लिए जेसीबी संचालक से सम्पर्क कर लिया था । अब वाहन को सड़क से हटा लिया गया है जिससे सड़क पर दोबारा ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने लगा है ।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।