उत्तरकाशी में किशोरी को अकेला देख घर में घुसा युवक, डरा-धमकाकर किया दुष्कर्म ।
11/29/2020 08:51:00 pm
बडकोट थाना क्षेत्र के सीमांत गांव में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गांव के ही एक युवक ने किशोरी के साथ इस दरिंदगी को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म सहित पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
शुक्रवार को पीड़ित किशोरी के पिता किसी काम से गांव से बाहर गए हुए थे। इस दौरान वो घर पर अकेली थी। किशोरी को घर में अकेला पाकर गांव का ही 19 वर्षीय युवक उसके घर जा पहुंचा। उसने किशोरी को डाया-धमकाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इसी बीच पीड़ित किशोरी के पिता घर पहुंच गए। उन्हें देखते ही युवक मौके से फरार हो गया।
थाना निरीक्षक दिगपाल कोहली ने बताया कि पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपित सोहन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साथ ही दबिश देकर युवक को पुलिस ने गांव से ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दियाया गया है ।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।