पौड़ी के तीन सरकारी स्कूलों के अध्यापक निकले कोरोना संक्रमित, तीनों स्कूल हुए बन्द ।
11/05/2020 05:43:00 pm
राज्य में 02 नवम्बर से स्कूल खोले गये थे । पहले ही दिन कुमाऊँ से ऐसी खबर आई जिसने स्कूल में हड़कम्प मचा दिया था । 2 नवंबर को स्कूल खुलने के पहले ही दिन रानीखेत में एक छात्र कोरोना पॉजिटिव निकल आया, और अब पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में सरकारी स्कूलों के 3 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । इसलिए एहतियातन स्कूलों को बंद कर दिया गया है। स्कूलों को सैनेटाइज कराने के आदेश दिए गए हैं। स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शिक्षा विभाग कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने में जुट गया है।
यह तीनों शिक्षक विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में पढ़ाते हैं। तीन शिक्षकों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा है। शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूलों को अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया । जिन स्कूलों को बंद किया गया है उनमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल श्रीकोट गंगानाली, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत और राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ शामिल हैं । तीनों स्कूल एक हफ्ते तक बंद रहेंगे. खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू प्रेमलाल भारती ने कहा कि इन स्कूलों के एक-एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।