UPCL में 105 पदों पर होगी भर्ती परीक्षा, जून 2021 तक सभी पद भरने का है लक्ष्य ।
11/13/2020 05:50:00 am
सचिव ऊर्जा राधिका झा ने सभी रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए थे। इसी हिसाब से यूपीसीएल ने भर्ती संबंधी पत्र पंतनगर विवि को भेज दिया है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में लंबे समय के बाद रिक्त 105 पदों पर भर्ती जल्द शुरू होने जा रही है।
यूपीसीएल के डायरेक्टर एचआर एके सिंह ने बताया कि पंतनगर विवि को सभी पदों की जानकारी भेजी जा चुकी है। विवि से भर्तियों के संबंध में वार्ता शुरू कर दी गई है। जल्द ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। माना जा रहा है कि यूपीसीएल में जून 2021 तक सभी रिक्त पदों पर भर्तियां संपन्न हो जाएंगी।
पंतनगर विश्वविद्यालय की ओर से सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयनितों की सूची विवि की ओर से यूपीसीएल को उपलब्ध करा दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर के अंत या दिसंबर के शुरुआत में भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो जाएगी।
निम्न पदों पर खुलेगी भर्ती :-
असिस्टेंट इंजीनियर ई एंड एम - 72 पद
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल - 7 पद
लेखाधिकारी - 15 पद
लॉ ऑफिसर - 2 पद
पर्सनल ऑफिसर - 8 पद
वरिष्ठ औद्योगिक अभियंता - 1 पद
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।