ऋषिकेश में शराब ठेके के पास युवक का जला शव मिलने से पुलिस महकमें में सनसनी ।
12/08/2020 02:21:00 pm
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में सनसनी खेज वारदात सामने आई है । क्षेत्र में भिक्षुक को जिंदा जलाने का मामला उजागर हुआ है । सुबह यहां दुकान लगाने वाले किसी व्यक्ति ने पुलिस को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर जहां यह व्यक्ति जला हुआ मिला है वहां आसपास की झाड़ियां भी जली हुई हैं
पुलिस से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर खारा स्रोत में शराब के ठेके से करीब 50 मीटर की दूरी पर इस एक शख्स का शव बरामद किया गया है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है। वह आसपास दुकानों के समीप ही घूमता था। भिक्षुक प्रवृत्ति का यह व्यक्ति यही दुकानों के आसपास सो जाता था। पुलिस के मुताबिक शराब के ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच की जा रही है। प्रथम दृश्य ऐसा लगता है कि उसे पेट्रोल या अन्य ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है की भिक्षुक को आखिर कौन मार सकता है और शव को जलाने की मंशा के पीछे क्या राज है ।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।