उत्तराखंड के कोटद्वार में खुदाई के वक्त मजदूरों को कुछ ऐसा दिखाई दिया। जिसे देखकर सबके होश उड़ गए। घटना झंडा चौक के समीप एक गिरासू भवन की है। जहां खुदाई में पिछले कई वर्षों से बंद पड़े एक कमरे में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। कंकाल उस वक्त मिला, जब श्रमिक भवन को तोड़ रहे थे। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया कि यह कमरा पिछले कई वर्षों से बंद था। इस मामले में इस वर्ष पूर्व इस कमरे में रह रहे एक व्यक्ति से जानकारी ली जा रही है। कंकाल को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है।