बद्रीनाथ हाईवे पर कार्यरत जेसीबी खाई में गिरी, रुद्रप्रयाग में कार्य कर रही थी मशीन ।
12/18/2020 12:38:00 pm
रुद्रप्रयाग से चार किमी आगे श्रीनगर की ओर पेट्रोल पंप के पास एक जेसीबी मशीन देर रात अलकनंदा नदी में गिर गई। ताजा समाचार लिखने तक जानकारी मिली है कि जेसीबी में दो लोग सवार थे । रात को हुई इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी ।
इस घटना में दोनों जेसीबी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने दोनों घायलों सुरेंद्र सिंह मेहता और सतपाल कुमार का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। आगे श्रीनगर की ओर पेट्रोल पंप के पास एक जेसीबी मशीन देर रात अलकनंदा नदी में गिर गई। इसमें सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं। दोनों का उपचार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में चल रहा है।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।