गौचर और कर्णप्रयाग के बीच गलनाऊं के पास सड़क हादसा, सगाई समारोह से लौट रही थी गाड़ी ।
12/12/2020 09:24:00 am
बताया जा रहा है कि गौचर और कर्णप्रयाग के बीच गलनाऊं के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना शुक्रवार को घटित हुई तथा घटना में पाँच लोग घायल हुए। ताजा समाचार लिखने तक किसी के हताहत होने की खबर नही है । सभी घायलों का इलाज चल रहा है । सगाई से लौट रही एक जीप बदरीनाथ हाईवे पर गौचर और कर्णप्रयाग के बीच गलनाऊं के पास सड़क पर पलट गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कर्णप्रयाग में भर्ती कराया है।
एसआई सुमित चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को वाहन में सवार पांच लोग एंड से सिरण गांव सगाई में गए थे। वापसी के दौरान करीब सवा पांच बजे जीप कर्णप्रयाग के पास गलनाऊं में सड़क पर पलट गई।
इस हादसे में एंड गांव निवासी नीता (35), सौरभ (19), स्वीटी (21), धीरज (19) विकासदीप (30) घायल हो गए। पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।