हरिद्वार भगवानपुर के रायपुर गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक ही दवा फैक्ट्री में काम करने वाले प्रेमी जोडा खेलपुर-रायपुर रोड पर तड़फता मिला । पुलिस के मुताबिक नरेश कुमार निवासी गुनियाजुड्डी, थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) करीब 10 साल से भगवानपुर क्षेत्र के रायपुर गांव में किराये पर रहता है। वह एक फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी है। उसकी पत्नी बबीता एक दवा कंपनी में नौकरी करती थी। इनके दो बच्चे हैं। बबीता के साथ ही फैक्ट्री में करीब एक साल से सुमित निवासी ग्राम मच्छरहेड़ी, थाना नकुड, जिला सहारनपुर भी नौकरी करता था। सुमित इसी गाँव में किराए के मकान पर रहता था ।