श्रीनगर झील में साहसिक खेल व पर्यटन को नये साल पर नौकायन का तौफा ।
12/30/2020 06:10:00 pm
श्रीनगर के समीप कोटेश्वर में अलकनंदा नदी पर बांध का निर्माण किया गया है। इस झील में लंबे समय से नौकायन शुरू करने की मांग की जा रही है। वर्ष 2018 में जिला पंचायत पौड़ी ने झील में नौकायन के लिए कार्ययोजना तैयार की, लेकिन तकनीकी खामी के चलते अभी तक योजना शुरू नहीं हो पाई है। अब जिला पंचायत प्रशासन ने झील में नौकायन शुरू करने के लिए कवायद तेज कर दी है।
जिला पंचायत पौड़ी प्रशासन ने श्रीनगर झील में नौकायन को लेकर खाका तैयार कर लिया है। जिला अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि झील में नौकायन के लिए जल्द ही ट्रायल लिया जाएगा। शांति देवी का कहना है कि श्रीनगर झील का दायरा करीब 10 किमी से भी अधिक है। यहां साहसिक खेल व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द नौकायन शुरू किया जाएगा।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।