नये सत्र के लिए उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों का अवकाश कलेंडर हुआ जारी, जाने कितने मिलेंगे अवकाश ।
1/06/2021 09:04:00 am
प्रदेश में पांच हजार फीट या उससे कम ऊंचाई पर स्थित विद्यालयों को ग्रीष्मकालीन विद्यालयों की श्रेणी में रखा गया है, जबकि पांच हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित विद्यालयों को शीतकालीन की श्रेणी दी गई है। सत्र के दौरान शीतकालीन विद्यालयों में 244 दिन पढ़ाई होगी। ये विद्यालय रविवार, सार्वजनिक अवकाश और शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश के रूप में 73 दिन बंद रहेंगे। वहीं, ग्रीष्मकालीन विद्यालय 240 दिन खुलेंगे। यहां सभी तरह के अवकाशों को मिलाकर कुल 77 दिन छुट्टी रहेगी। इन अवकाशों के अतिरिक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक तीन दिन का विवेकाधीन अवकाश भी दे सकते हैं।
उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में सत्र 2021-22 में वर्षभर में कुल 48 ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश मिलेगा। इसके तहत ग्रीष्मकालीन स्कूलों में इस बार 27 मई से 30 जून तक 35 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश और एक से 13 जनवरी तक 13 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा। इसी प्रकार शीतकालीन विद्यालयों में 20 से 30 जून तक 11 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश और 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक 37 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा।
मकर संक्रांति, गुरु गोविंद सिंह जयंती, गणतंत्र दिवस, वसंत पंचमी, रविदास जयंती, महाशिवरात्रि, होली (दो दिन की छुट्टी), शब-ए-बारात, गुड फ्राईडे, वैशाखी, डॉ. बीआर आंबेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती, जमात-उल-विदा, ईद-उल-फितर, बुद्ध पूर्णिमा, हरेला, ईद-उल-जुहा, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, अनंत चतुर्दशी, चेहल्लुम, महात्मा गांधी जयंती, महानवमी, विजयदशमी, ईद-उल-मिलाद, वाल्मीकि जयंती, दीपावली (चार दिन की छुट्टी), गुरुनानक जयंती, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस और क्रिसमस पर अवकाश रहेगा ।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।