देहरादून से दिल्ली जाने में लगने वाला समय अब नए सड़क निर्माण के बाद आधा रह जाएगा । वर्तमान में दिल्ली तक सफर करने में पांच से छह घण्टे का समय लगता है । दिल्ली जाने में मुख्य बाधा मोदी नगर का जाम होता है लेकिन अब नए एक्सप्रेसवे से सारी समस्याओं से निजात मिल जाएगा । दिल्ली से
देहरादून को जोड़ने वाले 180 किमी एक्सप्रेस वे का काम तीन महीने के भीतर शुरू होगा। परियोजना के पहले दो चरणों के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। दो कंपनियों का चयन कर काम शुरू करने को कहा गया है। वर्तमान में देहरादून से दिल्ली की दूरी 240 किलोमीटर है ।