उत्तराखंड का बहुचर्चित पुल पर कर देर शाम हादसा हो गया। अभी महज 02 माह पहले ही पुल का उद्घाटन हुआ था। उद्घाटन के बाद ही यह पुल काफी सुर्खियों में रहा, कभी इसकी लम्बाई को लेकर तो कभी सड़क पर बिछे घटिया मटेरियल को लेकर। नवनिर्मित डोबरा-चांठी पुल पर बीती देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। एक टाटा सूमो और एक गाड़ी आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनको इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया है जहां पर चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
टिहरी जिले में देश का सबसे लंबे पुल डोबरा-चांठी पुल मौजूद है जिसका उद्घाटन 2 महीने पहले ही हुआ था। शुक्रवार की देर शाम एक सूमो और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गई जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही।दुर्घटना की खबर पुलिस को दी गई जिसके बाद तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए इनको हायर सेंटर रेफर कर दिया है।