उत्तराखंड समाचार: राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़ी दो महिलाएं डीएम ऑफिस स्थित पेड़ पर चढ़ी, जाने क्या थी वजह ।
1/12/2021 12:18:00 pm
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में डीएम कार्यालय में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़ी दो महिलाएं डीएम कार्यालय में स्थित पेड़ पर चढ़ गई और साथ में आई अन्य महिलाओं ने डीएम कार्यालय के बाहर जोर जोर से नारेबाजी शुरू कर दी। महिलाओं का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछले एक माह से मांग कर रही है लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
चिह्नित राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़ी दो महिलाएं डीएम कार्यालय के बाहर एक पेड़ पर चढ़ गई हैं। उनका कहना है कि वे पिछले एक माह से अधिक से समय जिला कार्यालय के बाहर अन्य आंदोलनकारियों की तरह पेंशन दिए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जिला कार्यालय के बाहर मंच से जुड़ी अन्य महिलाएं नारेबाजी कर धरने पर बैठ गई हैं। मंच की बीरा भंडारी का कहना है कि उन्हें परिचय पत्र निर्गत किए गए हैं। अगर उनका चयन गलत हुआ है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। इधर, मामले को गंभीरता को देखते हुए मौके पर कोतवाली से पुलिस को तैनात हो गया है।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।