उधमसिंहनगर में देशविरोधी कारनामा, भाजपा नेता को खालिस्तान जिंदाबाद बोलने के लिए बनाया दबाव।
1/09/2021 01:02:00 pm
शितारगंज क्षेत्र से एक देश विरोधी खबर निकल के आ रही है, जहां भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष से यह कहकर मारपीट की गई है कि खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाओं । भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आदेश ठाकुर ने कोतवाली में पूर्व प्रधानपति के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नही किया है लेकिन आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानपति ने भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उनको गाड़ी से उतरने को कहा और बाहर आने पर उसने खालिस्तान जिन्दाबाद और नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद का नारा लगाने को कहा। जिसका भाजयुमो नेता ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। आसपास खड़े लोगों ने जब बीच बचाव किया तो आरोपी वहां से धमकी देता हुआ चला गया।
उत्तराखंड राज्य में यह पहली घटना नही है जब खालिस्तान के समर्थन में किसी शरारती तत्व ने इस प्रकार की हरकत की है। इससे पहले वर्ष 2019 में उधमसिंहनगर से इसी प्रकार का वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया गया था जिसको पुलिस ने कारवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया था।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।