उत्तराखंड लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक की भर्ती परीक्षा ऑनलाइन, जाने ऑनलाइन परीक्षा तिथि ।
1/02/2021 04:30:00 pm
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2021 में लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक की भर्ती परीक्षा ऑनलाइन करवाने जा रहा है। एलटी सहित अधिक अभ्यर्थी वाली परीक्षाएं सभी ऑफलाइन मोड पर ही होंगी। आयोग ने साल 2021 के लिए भर्ती कैलेंडर जारी करते हुए, प्रस्तावित परीक्षा और विज्ञापन पर स्थिति स्प्ष्ट कर दी है।
लेखा लिपिक - 21 मार्च (ऑनलाइन),वैयक्तिक सहायक - 21 मार्च (ऑनलाइन), स्नातक स्तरीय पद - 21 मई (ऑनलाइन), वन दरोगा - 21 जून (ऑनलाइन)
आयोग को ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने में पहाड़ी जिलों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । पहाड़ी जिलों में ऐसी कम्प्यूटर लैबों का अभाव है जिनमें 100 या उससे अधिक कम्प्यूटर हो । तकनीकी विद्यालयों की कमी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में इतनी व्यवस्था नही है कि ऑनलाइन परीक्षाएं करवाई जा सकें । आयोग अध्यक्ष एस राजू ने कहा है कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए पहाड़ में कम्प्यूटर सुविधा वाले सेंटर नहीं मिल पा रहे हैं। भविष्य में आयोग को न्यूनतम सौ कंप्यूटर वाले सेंटर मिल जाते हैं तो आयोग पहाड़ में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बढ़ा सकता है।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।