उत्तराखंड समाचार: आउटसोर्सिंग वाहन चालकों ने खुद पर छिड़का मिट्टी का तेल, नौकरी से निकाले जाने से हैं नाराज ।
2/06/2021 06:28:00 pm
नगर पालिका में कार्यरत आउटसोर्सिंग वाहन चालकों ने शानिवार को आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद एलआइयू कर्मियों ने उसे बचा लिया। बाद में उन्हें कोतवाली ले जाया गया। जहां उनके खिलाफ चलानी करवाई की गई। पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कर्मचारियों की बात सुनाकर उनको आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों के निस्तारण के लिए कदम उठाया जाएगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक, आउटसोर्स कर्मी पवन पुत्र भगवत, सौरभ पुत्र राजू द्वारा नगर पालिका पर उन्हें बिना किसी कारण निकालने का आरोप लगाते हुए केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहले से मौजूद एलआईयू की टीम ने भी बचाव कर कर्मचारियों के आत्मदाह के प्रयास को विफल किया।
घटनास्थल पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे दोनों निकाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पकड़कर कोतवाली ले जाया गया। इसी बीच पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी से समाज के सरपंच व कर्मचारी नेताओं द्वारा नौकरी पर रखने को लेकर वार्ता की। सरपंच मनोज कुमार, दिनेश कटियार, सोनू सहदेव, सभासद गजाला कमाल, निर्मला चंद्रा, मोहन नेगी, कैलाश सिंह रौतेला, भगवत सिंह रावत की मौजूदगी में हुई वार्ता में दोनों कर्मियों को दूसरे कार्य आउटडोर में रखा जाना तय हुआ।
उत्तराखंड़ समाचार :: उत्तराखंड न्यूज
उत्तराखंड रोजगार समाचार
देश-विदेश व राज्य विशेष समाचार
Subscribe to get latest updates
हमारा "पहाड़ समीक्षा" समाचार मोबाइल एप्प प्राप्त करें ।