पूर्वी लद्दाख में दादागिरी दिखा रहे चीन की सेना PLA भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए लगातार वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सटे अपने इलाकों में युद्धाभ्यास कर रही है। चीनी सेना ने ताजा अभ्यास रुटोग काउंटी में किया है जो एलएसी से कुछ ही दूरी पर है। इस अभ्यास के वीडियो में नजर आ रहा है कि चीनी टैंक अपने लक्ष्यों को निशाना बनाने का अभ्यास कर रहे हैं। एक साथ कई टैंकों की फायरिंग से लद्दाख का पहाड़ी इलाका थर्रा उठा। वीडियो में नजर आ रहा है कि पूरा इलाका बर्फ से ढंका हुआ है। इससे लग रहा है कि यह अभ्यास अभी हाल ही में चीन ने किया है। चीन की सेना ने कराकोरम की पहाड़ियों पर बड़ी तादाद में अपने सबसे घातक टैंक Type 99A को तैनात किया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन का यह टैंक करीब 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर तैनात किया गया है।