तेल कंपनियों की ओर से आज गुरुवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल 88.90 रुपये और डीजल 80.92 80.59 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। आज पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे और डीजल में 33 पैसे की बढ़त हुई है। वहीं देश के कई राज्यों में रोजाना बढ़ती तेल की कीमतें नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। बढ़ती मंहगाई को लेकर महानगर कांग्रेस अध्य्क्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने धर्मपुर चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने तत्काल मंहगाई को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की।