बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट स्टार फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के साथ कराया है जिसमें वह बेहद बोल्ड अंदाज में इंटेंस नजर आ रही हैं। डब्बू ने खुद इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें जैकलीन सफेद चादर से छिपती नजर आ रही हैं।
वही खुले बालों में जैकलीन का अवतार लाखों फैंस का दिल जीत रहा है। तस्वीर के कैप्शन में डब्बू रत्नानी ने लिखा, 'हर सुबह जल्दी उठो ताकि आप अपने सपनों को सच करने के लिए काम कर सकें जब दूसरे सपने देख रहे हों। कुछ ही समय में फोटो को अनगिनत लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट बॉक्स में फैंस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं। जैकलीन फर्नांडीज रैपर बादशाह का गाना पानी पानी हाल ही में देखने को मिला। जैकलीन का म्यूजिक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। इस पर काफी लोग इंस्टा रील बना रहे हैं और इस गाने ने करोड़ों लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बना ली है. आने वाली फिल्मों की बात करें तो जैकलीन जल्द ही फिल्म भूत पुलिस में काम करती नजर आएंगी।
फिल्म से जैकलीन का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसमें जैकलीन का कातिलाना लुक नजर आ रहा है. जैकलीन के पास भूत पुलिस के अलावा और भी कई फिल्में हैं। वह जल्द ही अटैक, सर्कस, बच्चन पांडे, राम सेतु और हरि हर वीरा मल्लू जैसी फिल्मों में काम करती नजर आएंगी। जैकलीन हरि हारा के जरिए तमिल फिल्म में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।