• Skip to main content

पहाड़ समीक्षा

पहाड़ समीक्षा

मोतिया-गंगा लोकगाथा

by staff

यह गाथा कुमाऊँ क्षेत्र में झोड़ा वर्ग के गीतों के अंतर्गत आती है किन्तु कुछ विद्वानों द्वारा इसका उल्लेख कृषि सम्बंधित गीत गाथाओं के अंतर्गत माना जाता है ।

कुमाऊँ में सोन की डूँगरी में मोतिया सौन और उसकी रानी गंगा रहते थे । वे निःसंतान थे । उन्होंने देवता के नाम पर प्रत्येक पत्थर की पूजा की तथा तीर्थों के नाम पर सभी छोटी व बड़ी नदियों में स्नान किया किन्तु फिर भी उनको कोई सन्तानोतपति नही हुई । वे दोनों ही वृद्धावस्था में पहुंच चुके थे । एक दिन मोतिया सौन की पत्नी गंगा अपनी गागर उठाकर प्रातः काल नौले (पनघट) पर पानी भरने जाती है । पनघट पर पूर्व से स्त्रियां उन्ही के बारे में चर्चा कर रही होती हैं । वहां पर सभी स्त्रियां उस निःसंतान दम्पति की जमीन जायजाद के बंटवारे के सम्बन्ध में चर्चा कर रही होती थी । गंगा ने यह सब कुछ सुन लिया था अतैव वह उनके बीच न बैठकर तुरन्त ही पानी भरकर वहां से घर को लौट गई । मार्ग में लौटते हुए उसे अत्यंत क्षोभ हो रहा था कि निःसंतान होने के कारण उनके जीवित रहते ही उनकी संपति के बंटवारे की बात होने लगी है । अपने कानो सुनी बात, वह रोते हुए अपने पति से जाकर कहती है । मोतिया सौन का मन व्यथित हो जाता है । उसी दिन, रात्रि के अंतिम पहर में गंगा को स्वप्न होता है । स्वप्न में जोगी के वेष में एक देवता उससे कहता है कि मैं झाँकरसेम का जोगी हूँ । तुमने देवताओं के नाम पर सभी स्थान पूज डाले लेकिन कभी भी मेरे स्थान झाँकर में नही आए, क्योंकि तुम्हारा मुझ में विश्वास नही है । इएलिये मैं अपना विश्वास दिलाने हेतु अपना वचन दे रहा हूँ । तुम्हारे घर के पीछे जो सूखा हुआ पेड़ है, वह प्रातः काल हरा हो जाएगा। तभी तुम मुझ पे विश्वास करना ।

प्रातः जब मोतिया सौन व गंगा उस पेड़ को देखने जाते हैं, तो सत्य ही वह हरा भरा हो गया था । और जैसे ही उस पर दोनों की दृष्टिकोचर हुई गंगा अठारह वर्षीय युवती और मोतिया सौन पच्चीस वर्षीय युवक दिखाई देने लगे थे । उसी सूखे ठूँठ वृक्ष की भाँति कायाकल्प सा उनमें भी यौवन परिलक्षित होने लगा । उसके बाद दोनों पति-पत्नी पूजा समाग्री और अष्टबली हेतु बकरे इत्यादि लेकर अपने सगे-सम्बन्धियों के साथ झाँकर की ओर चल पड़े हैं । देवता के अनुसार बताए मार्ग पर वे पशु बलि देने वाले पुजारी तथा वादक धर्मदास को भी साथ ले जाते हैं । झाँकर पहुंचकर दोनों दम्पति ने विधिवत पूजा अर्चना की । झाँकर देव कृपा से गंगा तथा मोतिया सौन के घर पुत्ररत्न का जन्म होता है और सोन की डूँगरी में खुशियां छा जाती हैं ।

Related posts:

  1. नीती-द्रोणागिरी घाटी उत्तराखंड पर्यटन स्थल (Niti-Dronagiri Uttarakhand Tourist Place)
  2. उत्तराखंड के मुख्य वाद्य यंत्र
  3. केन्द्र शासित प्रदेश (Union Territory)
  4. ज्योतिर्मठ उत्तराखंड
  5. क्यों है पहाड़ियों का जीवन असुविधाओं में भी सरल व सुखद?
  6. Kedarnath Wildlife Sanctuary (केदारनाथ वन्य जीवन अभयारण्य)

Filed Under: General

Copyright © 2023