*"संसद द्वारा विधि बनाकर" सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार बढ़ाया जाता है ।
*मंत्रिपरिषद सामुहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होता है ।
*भारतीय संविधान की आत्मा "संवैधानिक उपचार का अधिकार" है ।
*लोकसभा सचिवालय प्रत्यक्ष रूप से " लोकसभा अध्यक्ष" के अधीन कार्य करता है । लोकसभा अध्यक्ष ही दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है ।
*भारतीय संविधान सभा का गठन "कैबिनेट मिशन योजना 1946" के अंतर्गत किया गया ।
• भारतीय संसद में " राष्ट्रपति, लोकसभा एवं राज्यसभा सम्मिलित है ।
• भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो , होता है ।
• जनहित याचिका " उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय " में प्रस्तुत की जाती है ।
• उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल " सुरजीत सिंह बरनाला " थे ।
*गढ़देश सेवा संघ ( हिमालय सेवा संघ ) का गठन श्रीदेव सुमन ने किया था ।
*उत्तराखंड क्रांति दल के प्रथम अध्यक्ष " देवीदत्त पन्त" थे ।
*कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा के प्रथम अध्यक्ष " पी.सी. जोशी " थे ।
*इंद्रमणि बडोनी को उत्तराखंड का गांधी कहा जाता है ।
*संविधान के 93वें (2003) संशोधन में अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थानो में 27% आरक्षण दिया गया है ।
*राज्यपाल को पद व गोपनीयता की शपथ उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश दिलवाता है ।
*महाराष्ट्र राज्य में सर्वप्रथम लोकायुक्त की स्थापना हुई थी ।
*"प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग" ने स्थनीय संस्था 'अंबुड्र्समैन' बनाने का सुझाव दिया था ।
*बाल सुरक्षा से सम्बंधित कानून है POCSO ।
*पंचायतराज समितियां - 1- एलएम सिंघवी समिति
2- सादिक अली समिति 3- अशोक मेहता समिति
*चुनाव सुधार व्यवस्था समिति - दिनेश गोस्वामी समिति
*अनुच्छेद 15(5) के अंतर्गत पिछड़ा,अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति को सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानो में आरक्षण की सुविधा है ।
*86वें संशोधन में शिक्षा का अधिकार वर्ष 2010 में लागू किया गया ।
*सन 1962 में भारत चीन युद्ध से पूर्व उत्तराखंड की भोटिया जनजाति के लोगों के चीन के साथ व्यापारिक सम्बन्ध थे ।
* उत्तराखंड के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर गेंहू की फसल बोई जाती है ।
* वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड की साक्षरता दर 79.63% थी ।
* उत्तराखंड की सबसे ऊंची चोटी नन्दादेवी है इसकी ऊंचाई 7817 मीटर है । इसके बाद दूसरे नम्बर पर कामेट है इसकी ऊंचाई 7756 मीटर है तथा तीसरे नम्बर पर त्रिशूल है इसकी ऊंचाई 7120 मीटर है ।
* टिहरी जल विद्युत योजना " भागीरथी व भिलंगना " नदी पर स्थित है । यह परियोजना 2400 मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता है । इससे दिल्ली के 40 लाख लोगों के लिए 300 क्यूसेक प्रतिदिन तथा उत्तर प्रदेश के कई गांवों के लिए 200 क्यूसेक प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है ।
* BRICS में 5 देश सम्मिलित है - ब्राजील,रूस,भारत,चीन और दक्षिण अफ्रीका ।
* "ब्रेटन वुड्स" सम्मेलन ने IMF एवं IBRD नामक संस्थाओं की स्थापना की ।
* 'मानव विकास रिपोर्ट' UNDP संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है ।
* विश्व के किसी भी देश को गरीबी उन्मूलन हेतु "अंतरराष्ट्रीय विकास संघ" सहायता प्रदान करता है ।
* माल्थस के जनसंख्या सिद्धान्त के अनुसार , जनसँख्या वृद्धि "ज्यामितीय क्रम" में होती है ।
* फिलिप्स वक्र " मुद्रास्फीति एवं बेरोजगारी" के मध्य सम्बंध को व्यक्त करता है ।
* उत्तराखंड का रहस्य ताल "रूपकुण्ड" को कहा जाता है ।
* "पूँजी का संग्रहण" पुस्तक का लेखक श्रीमती जॉन रॉबिन्सन है ।
* भारत में वित्तीय क्षेत्र में सुधार समिति 2008 के अध्यक्ष श्री रघुराम राजन थे ।
* 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएं था ।
* नियोजन विकास मॉडल को भारत में 1 अप्रैल 1951 में लागू किया गया था ।
* राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष 'प्रधानमंत्री' होता है ।
* केरल भारत में रबर खेती के लिए प्रसिद्ध है ।
* नरेगा का नाम 2 अक्टूबर 2009 को बदल कर मनरेगा कर दिया गया था ।
* विश्व अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर को मनाया जाता है ।
* भारतीय रुपये को मार्च 1994 में "चालू खाता " शाखा में परिवर्तित किया गया ।
* विजयाबैंक और देना बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा में वर्ष 2018 में मर्ज कर दिए गये ।
* भारत सरकार द्वारा बीमा, बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की स्थापना अप्रैल 2000 में की गयी ।
* साइबर लॉ में DOS का अर्थ - डिनाइल ऑफ सर्विस
* एक कार्बन क्रेडिट 1000 किग्रा CO2 के समतुल्य है ।
* जून 2013 में " मन्दाकिनी" नदी के कारण केदार घाटी में आपदा से सर्वाधिक हानि हुई ।
* भोपाल गैस त्रासदी " मिथाइल आइसोसाइनेट" गैस के रिसाव से हुई थी ।
* मिनामाटा व्याधि का मुख्य कारण "पारद विषाक्तता ( mercury poisoning) है ।
* नैनो कण का आकार 1 nm से 100nm होता है ।
* भारतीय रिजर्व बैंक विदेशी व्यपार का नियमन नही करता है ।
* U-234 परमाणु ऊर्जा संयन्त्र में बिजिली उत्पादन में प्रयोग होता है ।
* बायोगैस का मुख्य घाटक है एसिटीलीन ।
* सोलरसेल में सिलिकॉन तत्व का प्रयोग होता है ।
* विटामिन K खून में थक्का बनाता है ।
* किसी विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वांटम 200-300nm सर्वाधिक होती है ।
* भारत का पहला संचालन उपग्रह IRNSS-1A 'श्रीहरिकोटा' से वर्ष 2013 जुलाई में छोड़ा गया था तथा इसकी लागत 125 करोड़ थी ।
* भूमध्य रेखा की तरफ बढ़ने पर जैव विविधता पाई जाती है ।
* भारतीय रिमोट सेन्सिंग संस्थान (IIRS) देहरादून में स्थित है ।
* 2013 में वैज्ञानिक C.N.R Raw को भारत रत्न पुरुस्कार से अलंकृत किया गया ।