1- मानव विकास सूचकांक किसका संयुक्त सूचकांक है ।
A- पोषण सम्बंधी स्थिति, गुणवत्ता व प्रति व्यक्ति आय
B-निर्धनता, जीवन प्रत्याशा व शैक्षणिक उपलब्धि
C-जीवन प्रत्याशा, शैक्षणिक उपलब्धि व प्रति व्यक्ति आय
D- मुद्रा स्फीति, बेरोजगारी एवं प्रति व्यक्ति आय
2- पहला लोकपाल बिल संसद में कब प्रस्तुत हुआ ।
A- 1980 B- 1958
C- 1963 D- 1968
3- सार्क देशों को प्रशिक्षण देने हेतु अनाज भण्डार स्थित है ।
A- नई दिल्ली B- इलाहाबाद
C- राँची D- हापुड़
4-राज्यों का पुनर्गठन अधिनियम 1965 का आधार है ।
A- प्राकृतिक सौंदर्य B- भाषा
C- संस्कृति D- राज्य क्षेत्रफल
5-कौनसा देश पशुचारण के लिए प्रसिद्ध है ।
A- ब्राजील B- कोलम्बिया
C- अर्जेन्टिना D- वेनेजुएला
6- विश्व बैंक में कितने देश सदस्य हैं ।
A-199 B-189
C-210 D-204
7- भारत का संविधान भारत को घोषित करता है ।
A- राज्यों का समूह B- एक संघ
C- महासँगठन D- एक परिसंघ
8- यूनेस्को ने 2016 में विश्व धरोहर सूची में शामिल किया ।
A- कोणार्क का सूर्य मंदिर B- सांची का स्तूप
C- नालन्दा विश्विद्यालय का पुरास्थल D- कोई नही
9- उपग्रह श्रृंखला जो भारत मे दूरसंचार में उपयोग हो रही है
A- रोहिणी B- I.R.S
C- इनसेट D- कार्टोसेट
10-ए एल यू का तात्पर्य है ।
A- एरथेमेटिक लाँग यूनिट B- एरथेमेटिक लॉजिक यूनिट
C- ऑल लांगर यूनिट्स D- एराउड लॉजिक यूनिट
11- लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी स्थित है
A- दिल्ली में B- मुम्बई में
C- वाराणसी में D- मसूरी में
12- कम्प्यूटर की किस पीढ़ी में ट्रांजिस्टर का प्रयोग हुआ ।
A- पहली B- दूसरी
C- तीसरी D- चौथी
13- भारत के साथ सबसे लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा है ।
A- चीन B- पाकिस्तान
C- बांग्लादेश D- नेपाल
14- तमिलनाडु के समुद्री तट कहलाता है ।
A- सिरकार तट B- कोंकण तट
C- कोरोमंडल तट D- मालाबार तट
15- ब्रेड में प्रयुक्त होने वाला हानिकारक रसायन है ।
A- पोटैशियम ब्रोमेट B- मिथयल क्लोराइड
C- इथाइल ब्रोमेट D- कैल्सियम कार्बोनेट
16- हजार झीलों का देश कहा जाता है ।
A- स्वीडन B- कनाडा
C- पोलैण्ड D- फिनलैंड
17- सन 2001 में ब्रिक शब्द को किसने गढ़ा था ।
A- जिम ओ नील B- बराक ओबामा
C- जॉन कैनेडी D- ब्लादिमीर पुतिन
18- शोला वन का सम्बंध है ।
A- पश्चिमी हिमालय से
B- दक्षिण प्रायद्वीप पहाड़ियों से
C- पूर्वी हिमालय से
D- ज्वारीय वन से
19- संयुक्त राष्ट्र के 2015 आंकलन में 2030 तक विश्व जनसँख्या कितनी होगी ।
A- 8.8 अरब B- 8.3 अरब
C- 8.5 अरब D- 9.1 अरब
20- डोल्वी इस्पात संयंत्र स्थित है ।
A- तमिलनाडु B- ओडिसा
C- महाराष्ट्र D- कर्नाटक
21- भारत मे पहला सार्क सम्मेलन कब हुआ ।
A- 1986 B- 1985
C- 1990 D- 1995
22- किस वर्ष भारतीय न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम व्यवस्था को अपनाया था ।
A- 1996 B- 2000
C- 1993 D- 2004
23- कुतुब मीनार की ऊंचाई कितनी है ।
A- 100m. B-150m
C- 85.5m. D- 72.5m
24- 2016-17 में सार्क देशों द्वारा मनाया गया ।
A- लोकतंत्र एवं विकास का वर्ष
B- आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई का वर्ष
C- सांस्कृतिक विरासत का वर्ष
D- पृथ्वी बचाओ वर्ष
25- बथुकम्म किस राज्य का पर्व है ।
A- तेलंगाना B- ओडिसा
C- बिहार D- हिमांचल
26- 2016 में टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज सतक दर्ज है ।
A- विराट कोहली के नाम B- किरन पोलार्ड के नाम
C- ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम D- स्टीव स्मिथ के नाम
27- राष्ट्र गीत वन्दे मातरम किस पुस्तक से लिया गया है ।
A- आनन्द मठ B- नील दर्पण
C- गीतांजलि D- सत्यार्थ प्रकाश
28- दुनिया का सबसे लंबा बुलेट ट्रेन जाल स्थित है ।
A- जापान B- रूस
C-चीन D- USA
29- 2016 में किस वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा की गई थी ।
A- इबोला B- जीका
C- स्वाइन फ्लू D-चिकनगुनिया
30- एज अगेन्स्ट आड्स किसकी आत्मकथा है ।
A- महेश भूपति B- सचिन तेंदुलकर
C- लिएंडर पेस D- सानिया मिर्जा